लाखन जायस्वाल ने खेली विस्फोटक पारी
एसजेएएन-ओसीडब्ल्यू अंतर प्रेस क्रिकेट स्पर्धा
लाखन जायस्वाल (40), मन्नू बावा (नाबाद 21), नितीन बैतुले (22) और रोशन तांबोली (14) के उपयोगी पारियों की बदौलत तरुण भारत ने अंतर प्रेस क्रिकेट स्पर्धा में अपने अभियान का शानदार आगाज किया। वसंतनगर मैदान पर मंगलवार को खेले गए मुकाबले में तरुण भारत ने दैनिक भास्कर को 4 विकेट से मात दे दी। मैच में विजेता टीम के खिलाड़ियाें ने बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में भी बढ़िया प्रदर्शन किया। तरुण भारत ने दैनिक भास्कर द्वारा दिए गए 123 रनों के लक्ष्य को 14.5 ओवर में 6 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।
दैनिक भास्कर ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पराजित टीम की शुरुआत अच्छी रही और दो ओवर की समाप्ति तक बिना विकेट खोए उसका स्कोर 20 रन था, लेकिन इसके बाद तरुण भारत के उमेश सरदार और अमर अणे ने सही लंबाई और दिशा के साथ गेंदबाजी करते हुए पराजित टीम के बल्लेबाजों पर दबाव ला दिया। जिसके कारण महज 12 रन के भीतर दैनिक भास्कर को तीन विकेट गिर गए। उसके स्टार बल्लेबाज श्रीकांत भालेराव को पारी के दौरान मांशपेशियों में खिंचाव का सामना करना पड़ा, जिसके बाद टीम उबर नहीं पाई। चेतन गडवाईकर ने एक छक्का और दो चौकों की मदद से 38 गेंदों में नाबाद 33 रनों की पारी खेलते हुए स्कोर को 122 तक पहुंचा दिया। विजेता टीम के लिए उमेश सरदार, मन्नू बावा ने दो-दो विकेट लिए, जबकि एक विकेट अमर अणे को हासिल हुआ।लक्ष्य का पीछा करने उतरे तरुण भारत को पहला विकेट शून्य के स्कोर पर गंवाना पड़ा, लेकिन इसके बाद लाखन और नितीन बैतुले ने दूसरे विकेट की साझेदारी में 45 रन जोड़ते हुए टीम को पटरी पर ला लिया। तरुण भारत ने छोटी-छोटी साझेदारी करते हुए लक्ष्य को हासिल किया। लाखन ने अपनी पारी के दौरान 25 गेंदों का सामना किया, जिसमें छह चौके शामिल है। बैतुले ने 21 गेंदों की पारी में 3 चौके जबकि मन्नू ने 14 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके जड़े। दैनिक भास्कर ने िलए सुजन मसिद ने 18 रन देकर तीन िवकेट लिए।
No comments:
Post a Comment